Sunday, May 17, 2020

शिक्षा आंदोलन - विद्यालयों की मनमानी

आंदोलन को ऐसे लड़िये
जब फीस माफ़ी हो जाये
तो बच्चो को निकालिये
पैसाखोर स्कूलों से
और डालिये सरकारी में
फिर आंदोलन कीजिये
सरकारी अच्छा पढ़ाएं |
आखिर जब हम
देने में सक्षम नहीं
तो क्यों पढ़ाएं महंगे में
जब सस्ता उपलब्ध हो
तो काम चलाएं सस्ते में |
जिनका साल हो बोर्ड का
उनकी फीस भरे सरकार
नहीं तो के.वी. ले प्रवेश
हो बच्चों  का उद्धार |







No comments: