क्या हमे अभी भी ऐसे देशों ( पश्चिमी देशों ) से सीखने की जरूरत है जहाँ की कन्याओं को अपनी पढाई पूरी करने के लिए अपने शरीर तक को बेचना पड़ता है ताकि नौकरी के लिए एक आर्हता प्राप्त हो जाये और वो भी अपना पेट पलने के लिए ।। अगर पश्चिम इतना ही अच्छा और लुभावना और तरक्की वाला है ऐसे मूल्य क्यूँ बने जहाँ उनके नवयुवतियों को अपनी पढाई पूरी करने के लिए जिस्मफरोशी तक करनी पड़ती है ।। ऐसा नहीं है अब हमारे यहाँ ऐसे उदहारण नहीं मिलते । दुर्भाग्य है कि lavish lifestyle के चक्कर में दिल्ली और कुछ दुसरे महानगरों में ऐसी बातें आम हो गयी है । क्या carrier ही सब कुछ है ?
No comments:
Post a Comment