अब
धर्म युद्ध
कर देगा अवरुद्ध
अकाल अचिन्त्य का ||
जब वीर प्रबुद्ध
ललकार प्रचंड
तोड़ेगा घमंड
विकराल दैत्य का ||
अब खडग
अरुणिम रक्त
बहेगा अनिरुद्ध
भाल क्षत्रिये का ||
कंपित धरा
हुंकार गगन
कर देगा शुद्ध
बीज मानवता का ||
@रतीश
No comments:
Post a Comment